Motorola g85 5G: 10 जुलाई को इंडिया में लॉच होने जा रहा है, जाने कीमत और फीचर्स

Motorola g85 5G: को कंपनी 10 जुलाई को इंडिया में लॉच करने वाली है, Motorola g85 5G में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है जिनको जानने के लिए यूजर बेताब है की Motorola g85 5G lounch Date In India क्या है और Motorola g85 5G Price In India क्या होगी क्योंकि फोन में न केवल 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली बल्कि और बहुत से न्यू फीचर मिलने वाले है जिनकी चर्चा आज के लेख में करने वाले है, आज हम जानेंगे की Motorola g85 5G की कीमत और इसमें क्या क्या नए फीचर आने वाले है आइए विस्तार से जानते है।

Motorola g85 5G Lounch Date In India


Motorola g85 5G के लॉन्च डेट की जानकारी कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर रील के माध्यम से साझा करी है की कंपनी इस फोन को 10 जुलाई 2024 को इंडिया में लॉच करने वाली है, यह देख कर यूजर के मन में कई सवाल आ गए है की फोन में क्या नए फीचर लाने वाली है कंपनी और इसकी इंडिया में प्राइस कितनी होने वाली है तो इनका जवाब है आगे जानेंगे।

Motorola g85 5G Price In India

कंपनी जब भी कोई नया फोन मार्केट में लाने की तैयारी करती है तो सबसे पहले उसकी लॉन्च डेट बता कर यूजर के मन में क्वोरोसिटी पैदा करती है ताकि यूजर फोन के बारे में और ज्यादा जानकारी देखे जिससे फोन का और प्रचार हो सके, आपके जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अभी तक Motorola g85 5G फोन की कीमत के बारे में कही भी कोई जानकारी साझा नही की है लेकिन हमारे टीम के एक्सपर्ट का मानना है की फोन बजट प्राइस में ही लॉन्च होगा।

यह भी पढ़े 

Top 5 Upcoming Smartphones Under ₹15,000 in India: Best Features and Specs

 

Motorola g85 5G Specifications and Features

Motorola g85 5G

Android v14 के साथ आने वाले Motorola g85 5G में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है जेसे की इसमें 5000 mAh की बैटरी तो मिलती ही है बल्कि इसमें आपको Corning Gorilla Glass 5 वाली डिस्प्ले भी मिलती है, और भी कई सारे फीचर है जिन्हे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते है।

Specification Details
Price expected 20,000 रुपए
Launch Date July 10, 2024
OS Android v14
Thickness 7.59 mm
Weight 173 g
Fingerprint Sensor In Display
Display Size 6.7 inches
Display Type Color pOLED (1B Colors)
Resolution 1080 x 2400 pixels
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate 240 Hz
Aspect Ratio 20:9
PPI ~393 PPI
Screen to Body Ratio ~92.7%
Glass Type Corning Gorilla Glass 5
Peak Brightness 1600 nits
Camera (Rear) 50 MP (Wide Angle) + 8 MP (Ultra Wide)
Rear Camera Sensor Sony – LYT600
Video Recording (Rear) 1080p @ 30 fps FHD
Camera (Front) 32 MP (Wide Angle)
Video Recording (Front) 1080p @ 30 fps FHD
Chipset Qualcomm Snapdragon 6s Gen3
CPU 2.3 GHz, Octa Core Processor
RAM 8 GB + 8 GB Virtual RAM
Storage 128 GB
Expandable Memory Yes, Hybrid Slot (upto 1 TB)
IP Rating IP52
Battery Capacity 5000 mAh, Li-ion Battery
Fast Charging 33W TurboPower Charging

 

Processor:

Motorola g85 5G में Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 का एक पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जिसमे आप आसानी से वीडियो एडिटिंग और pubg जैसी गेम खेल सकते है और मल्टीटास्किंग कर सकते है।

Display:

फोन में 6.7 inch की pOLED Screen मिलती है, जिसमे 1080 x 2400 pixels का रेजोल्यूशन और 1600 nits की ब्राइटनेस के साथ 3D Curved 10-bit, DCI-P3 colour space भी मिलता है और इसके साथ Corning Gorilla Glass 5 और 120 Hz Refresh Rate मिलने वाला है।

Camera:

50 MP + 8 MP Dual Rear Camera सेटअप विथ OIS जिसमे 1080p @ 30 fps FHD Video Recording कर सकते है और वो सारे फीचर्स जो कैमरा में मिलते है जेसे की प्रोट्रेट, नाइट मोड आदि मिलने वाले है, और फ्रंट में Sony – LYT600 का 32 MP का सेल्फी Camera मिलने वाला है जिसमे आप सेल्फी, वीडियो कॉल और वीडियो रिकॉर्डिंग ये सब आसानी से कर सकते है।

RAM & Storage:

Motorola g85 5G में 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM मिलती है और 128 GB Inbuilt स्टोरेज मिलता है और आप चाहो तो फोन में Memory Card (Hybrid), upto 1 TB तक का यूज कर सकते हो।

Battery:

बैटरी की बात करे तो फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए एक पावरफुल बैटरी का जरूरी है इसी बात का ध्यान रखते हुए motorola ने Motorola g85 5G में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी है और इसको चार्ज करने के लिए 33 W का चार्जर दिया गया है।

यह भी पढ़े 

Realme 13 Pro Lounch Date In India: जल्द ही लॉन्च होने वाला है,AI कैमरा के साथ जाने क्या है कीमत और फीचर्स

Motorola g85 5G VS Motorola g84 5G

Specification Motorola Moto G85 5G Motorola Moto G84 5G
Price पता नहीं ₹18,999
Display 6.7 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz 6.55 inches, 1080 x 2400 pixels, 120 Hz
OS Android v14 Android v13
Battery 5000 mAh 5000 mAh
Rear Camera 50 MP + 8 MP 50 MP + 8 MP
Front Camera 32 MP 16 MP
Processor Snapdragon 6s Gen3 Snapdragon 695
RAM 8 GB 12 GB
Storage 128 GB 256 GB

 

Conclusion

अगर आप एक बजट फोन की तलाश में है और नए फोन को लेने का विचार कर रहे है तो Motorola g85 5G फोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसमें अच्छी डिस्प्ले और IOS का कैमरा के साथ पावरफुल बैटरी मिलती है यह सारी जानकारी मोटोरोला के ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है, अगर आपके कोई प्रश्न है तो आप पूछ सकते है।

यह भी पढ़े 

IQOO 12 Pro Price, specifications & Lounch Date In India: IQOO लाने वाला है 5100mAh बैटरी वाला दमदार फोन जाने कब होगा लॉन्च

FAQs:

1 Motorola g85 5G कब लॉन्च होगा

Motorola g85 5G 10 जुलाई को लॉन्च होगा

 

2 Motorola g85 5G की कीमत क्या होगी

Motorola g85 5G की कीमत अनुमानित 20,000 रुपए होगी

 

3 Motorola g85 5G की बैटरी कितनी mAh की है

Motorola g85 5G की बैटरी 5,000 mAh की है

 

4 Motorola g85 5G का कैमरा कितने MP का है

Motorola g85 5G का कैमरा 50 MP का है

Leave a Comment