Infinix GT 20 pro lounch date: Infinix GT 20 pro इंडिया में 21 मई को लॉन्च हो गया है यह फोन खास तौर पर गेमिंग के लिए सबसे अच्छा बताया रहा है। और इसमें कई ऐसे नए feature है जिन्हे देखकर आप भी खुशी से उछल जाओगे इंफिनिक्स gt में बैक पैनल पर मेचा डिजाइन के साथ LED लाइट्स मिलेगी। और यही नहीं परफॉरमेंस और फोटोग्राफी के मामले में भी यह फोन जोरदर है क्योंकि यह Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर है, 12जीबी रैम और 108MP रियर कैमरा तथा 32MP सेल्फी कैमरा से लैस है। आइए, आगे कीमत और स्पेसिफिकेशंस की फुल डिटेल जानते हैं।
Infinix GT 20 pro specifications
Infinix GT 20 pro में न केवल Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर है इसके साथ कई ऐसे कई न्यू फीचर है जिनको देखकर आपका मन भी इस फोन को लेने के लिए जिद करेगा और तो और इस फोन मे 108 MP OIS कैमरा ही न बल्कि इसमें एंड्रॉयड 14 भी है और इसी के साथ इसमें 5000 mAh की battery भी आती है। और भी कई ऐसे फीचर आते है जो नीचे टेबल में दिए है।
Feature | Specification |
---|---|
Release Date | 28 May, 2024 |
Price (Expected) | ₹ 24,999 |
Operating System | Android v14 |
Performance | MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Octa core (3.1 GHz, Single Core + 3 GHz, Tri core + 2 GHz, Quad core) 8 GB RAM |
Display | 6.78 inches (17.22 cm); AMOLED 1080×2436 px (FHD+) 144 Hz Refresh Rate Bezel-less with punch-hole display |
Rear Camera | Triple Camera Setup 108 MP Wide Angle Primary Camera 2 MP Depth Camera 2 MP Macro Camera Quad LED Flash 4k @30fps Video Recording |
Front Camera | 32 MP Wide Angle Lens 2k @30 fps Video Recording |
Battery | 5000 mAh 45W Fast Charging; USB Type-C port |
General | SIM1: Nano, SIM2: Nano 5G Supported in India 256 GB internal storage, Non Expandable Dust Resistant, Water Resistant |
Infinix GT 20 pro processor
Processor की बात करे तो इस फोन में उच्च परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G610 MC6 जीपीयू दिया गया है। Infinix GT 20 pro एक्स-बूस्ट मोड के साथ आता है जो इसकी गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड XOS 14 पर चलता है। फोन के साथ 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट आता है।
यह भी पढ़े
https://marketkhabar24.com/upcoming-bikes-under-2-lakh-in-india/
Infinix GT 20 pro display
डिस्प्ले की बात करे तो Infinix GT 20 Pro मोबाइल में 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और Pixelworks X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिपसेट की सुविधा दी गई है। जिसका रेजोल्यूशन 2436 x 1080 पिक्सल है।
Infinix GT 20 pro camera
Infinix GT 20 pro में कैमरा सेटअप की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। GT 20 Pro में 108 मेगापिक्सल का OIS वाला प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह फोन 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Infinix GT 20 pro RAM & storage
फोन को अच्छा चलाने के लिए एक अच्छे रेम और स्टोरेज वाला फोन होना चाहिए इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। साथ ही, इसमें वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
Infinix GT 20 pro battery
एक अच्छे फोन में बेहतरीन बैटरी होनी चाइए क्योंकि अच्छी अवरफुल बैटरी वाला फोन मार्केट में ज्यादा चलता है। इसी बात का खास ध्यान रखकर कंपनी वालो ने इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है।
Infinix GT 20 pro price in India
कंपनी ने फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन से बाजार में उतारा है जिसमें 8जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज शामिल है।
Infinix GT 20 Pro के 8जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज को भारत में 24,999 रुपये में लाया गया है। वही डिवाइस का 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन 26,999 रुपये का है।
यह भी पढ़े
Realme GT 6 Launch Date,Specifications & Processor,Display,Price In India
Infinix GT 20 pro louch date in India
इस फोन की लॉच date की बात करे तो न्यूज पोर्टल की जानकारी के हिसाब से इस फोन को मई में लॉच किया जाएगा।
1 thought on “Infinix GT 20 pro lounch date, specifications & price in India: 108 MP कैमरा के साथ लॉच हुआ धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी”