जानिए इंडिया में कब लॉच होगा IQOO Z9 Lite 5G, और क्या होगी कीमत

IQOO Z9 Lite 5G: खबरे आ रही है कि Iqoo अपने Z सीरीज में नया स्मार्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है, ऐसे में कस्टमर्स जानना चाहते है की जो फोन लॉन्च हो रहा है, IQOO Z9 Lite 5G Lounch Date In India और IQOO Z9 Lite 5G Price In India के बारे में, माना जा रहा है की कंपनी इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स लाने वाली है जिसकी चर्चा आज हम करने वाले है आज के लेख में हम आपको जानकारी देंगे की IQOO Z9 Lite 5G की कीमत क्या होगी और कब लॉन्च होगा।

IQOO Z9 Lite 5G Specifications and Features 

विशेषता विवरण
प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6300
डिस्प्ले 6.78 इंच, 720 x 1600 पिक्सल, 120 Hz
रियर कैमरा 50 MP f/1.8 (Wide Angle), 2 MP f/2.4 (Depth Sensor)
फ्रंट कैमरा 8 MP f/1.8 (Wide Angle)
RAM 6 GB
स्टोरेज 128 GB
बैटरी 5000 mAh, Li-Po Battery, 67W फास्ट चार्जिंग
कीमत ₹14,990
लॉन्च डेट 15 जुलाई 2024

Processor:

फोन में आपको एक अच्छा Mediatek Dimensity 6300, 2.4 GHz, Octa Core Processor मिलने वाला है।

 

Display:

6.78 inch की IPS LCD वाली स्क्रीन मिलने वाली है जिसमे रेजोल्यूशन 720 x 1600 pixels का और 120 Hz Refresh Rate मिलता है।

 

Camera:

एक अच्छा 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera मिलता है जिसमे आप 1080p @ 30 fps FHD तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है और फ्रंट में 8 MP का Camera सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

 

RAM & Storage:

IQOO Z9 Lite 5G में आपको 6GB RAM और 128GB Storage दिया गया है जो इस प्राइस रेंज में अच्छा माना जाता है।

Battery:

कंपनी ने बैटरी में कोई कंजूसी नहीं की है क्योंकि वह जानते है की यूजर्स को सबसे ज्यादा मतलब फोन की बैटरी से इसीलिए कंपनी ने IQOO Z9 Lite 5G में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी और 67 W का चार्जर मिलने वाला है।

IQOO Z9 Lite 5G Lounch Date In India

कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर के जानकारी साझा की है की IQOO Z9 Lite 5G को 15 जुलाई लॉन्च करने वाले है। अब यूजर्स को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है बहुत ही जल्द वह इस फोन को अपना बना सकते है।

यह भी पढ़े 

IQOO 12 Pro Price, specifications & Lounch Date In India: IQOO लाने वाला है 5100mAh बैटरी वाला दमदार फोन जाने कब होगा लॉन्च

 

IQOO Z9 Lite 5G Price In India

Iqoo Z9 Lite 5G

कंपनी ने बस अभी सिर्फ यह जानकारी साझा की है की वह फोन को कब लॉन्च करने वाले है लेकिन अभी तक कंपनी ने कई भी इसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक और एक्सपर्ट के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत 14999 रूपय तक हो सकती है।

यह भी पढ़े 

Infinix GT 20 pro lounch date, specifications & price in India: 108 MP कैमरा के साथ लॉच हुआ धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी

Conclusion

अब इस स्मार्टफोन के लिए ज्यादा इंतजार करना नही पड़ेगा क्योंकि आप इसे 15 जुलाई के बाद से अपना बना सकते है, फोन की जो कीमत बताई गई है वह सिर्फ अनुमान है और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमसे जुड़ें रहे।

 

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

  1.  IQOO Z9 Lite 5G कब लॉन्च होगा
  • इंडिया में यह फोन 15 जुलाई को लॉन्च होगा
  1. IQOO Z9 Lite 5G की कीमत कितनी है
  • फोन की अनुमानित कीमत 15000 रुपए है

 

  1. IQOO Z9 Lite 5G में प्रॉसेसर कोनसा है
  • इसमें Mediatek Dimensity 6300 का प्रॉसेसर है

 

  1. IQOO Z9 Lite 5G की डिस्प्ले कितने इंच की है
  • इसमें 6.78 inch की IPS LCD वाली स्क्रीन मिलने वाली है

 

  1. IQOO Z9 Lite 5G कैमरा कितने MP का है
  • फोन में आपको 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera मिलता है

 

  1. IQOO Z9 Lite 5G कितनी GB रेम है
  • 6 GB RAM मिलती है इस फोन मे

 

 

  1. IQOO Z9 Lite 5G की बैटरी कितनी mAh की है
  • Iqoo Z9 Lite 5G की बैटरी 5000 mAh की है

 

  1. IQOO Z9 Lite 5G का चार्जर कितने वॉट का है 
  • फोन में 67 W का पावरफुल चार्जर है

Leave a Comment