Top 5 Highest Long Range Electric Scooter & Price In India

Top 5 Long Range Electric Scooter & Price In India भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर लोकप्रियता बड़ रही हैं, अनुमान के मुताबिक 9.9% की दर से grow कर रहा है. माना जा रहा है की 2030 तक 2 million EV charging Stations पूरे देश में हो जायेंगे और पिछले कुछ समय से Long range mileage electric scooters का डिमांड बढ़ा है.खासकर शहरों में जहां यातायात की भीड़ और प्रदूषण बड़ी समस्याएं हैं।

ऐसे में हम आपके साथ शेयर करेंगे Long range electric scooters और उनकी price in India के बारे में जो भी लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने में इंटरेस्ट रखते है, या फिर खरीदने का प्लान कर रहे है. तो आप सही जगह आए है क्योंकि हम आपके लिए जो आर्टिकल लाए है जिससे आपके लिए Top 5 long range Electric Scooters में से सही चुनना आसान हो जायेगा। क्योकि अभी देश में ज्यादा EV चार्जिंग Stations नहीं है, ऐसे में एक Long range electric scooter  को खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

Top 5 Highest Long Range Electric Scooter & Price In India

Scooter name range price
1.Rivot NX 100 280 किमी – 500 किमी ₹89,000
2.Simple Energy One 212 किमी ₹1,40,499
3.Ozotec Bheem 215 किमी ₹65,990
4.Pure ePluto 7G 150-201 किमी ₹1,14,999
5.Ola S1 Pro Gen 2 195 किमी ₹1.30 Lakh

 

1 Rivot NX100

Long Range Electric Scootero

Rang: 280 km – 500km

Battery Capacity: फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है

Price in India: ₹89,000/

Key Features:

  • इसमें आपको 110 KM/h की टॉप स्पीड मिलती है।
  • Combi Brake System मिलता है.
  • Reverse Gear मिलता है.

2 Simple Energy One

Long Range Electric Scootero

Range: 212 km

Battery Capacity: 5.0kwH

Price in India: ₹1,40,499

Key Features:

  • मात्र 2.77s में 0-40 Km/h की स्पीड हासिल कर लेता है।
  • इसमें टॉप स्पीड आपको 105km/h की मिलती है
  • सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 212 Km तक चला सकते है।
  • 3 Hrs में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।

3 Ozotec Bheem

Long Range Electric Scootero

 

Range: 215 km

Battery Capacity: 4kWh

Price in India: ₹65,990

Key Features:

  • टॉप 5 में यह सबसे सस्ता स्कूटर है।
  • मात्र 4.5Hrs में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है।
  • 350Kg तक की मैक्स लोडिंग कैपेसिटी मिलती है
  • 75Km/Hr की top speed मिलती है।

4 Pure ePluto 7G

Long Range Electric Scootero

Range: 150-201 km

Battery Capacity: 3.5 KWH

Price in India: Rs. 1,14,999

Key Features:

  • रिवर्स मोड बटन मिलता है. जिसको क्लिक करके स्कूटर को रिवर्स कर सकते है.
  •  सिर्फ 5s में 0-40 Km/hr की स्पीड पकड़ लेता है

5 Ola S1 Pro Gen 2

Long Range Electric Scootero

Range: 195km

Battery Capacity: 4 Kwh

Price in India: Rs.1.30 Lakh

Key Features:

  • 120km/h की टॉप स्पीड मिलती है।
  • केवल 2.6 सेकंड में 0 से 40km/h की स्पीड हासिल कर लेता है।
  • इसमें Bluetooth,WiFi जैसे कनेक्टिवटी देखने को मिलती है।
  • 5 यूनिक कलर वैरिएंट मिलते है।

Long Range Electric scooter लेने के फायदे।

Long Range Electric scooter लेने के बहुत से फायदे है, लेकिन यहाँ पर हम ने एक्सपीरियंस करके कुछ सबसे जरुरी फायदों के बारे में जानकारी दे रहे है।

  • सबसे बड़ा फायदा है की आपको ज्यादा रेंज मिलेगी,आप ज्यादा रेंज के हिसाब से अपनी ट्रिप प्लान कर सकते है।
  • इससे आपके जेब पर भी फायदा होगा जहा आप जाना चाहते है वहा जाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा की पेट्रोल के पैसे कहा से आएंगे अब बस चार्ज करो और गुमों।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर शून्य उत्सर्जन करते हैं, जिससे वायु प्रदूषण में कमी आती है। यह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करता है।
  • कम मैनेजमेंट खर्च इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम चलने वाले हिस्से होते हैं, इसलिए इनकी मेंटेनेंस की जरूरत भी कम होती है। इंजन ऑयल, स्पार्क प्लग या एयर फिल्टर बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • देश के कई सारे राज्यों में सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सब्सिडी देती है. अगर ग्राहक को सब्सिडी के साथ ज्यादा माइलेज वाले स्कूटर भी मिल जाए तो मजा ही मजा है और दूसरी गाड़ी खरीदने का पैसा बच जायेगा.

Electric Scooter की Range कैसे बढ़ाये?

अगर अपने पहले से ही एवरेज माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद रखा है.और आप कम रेंज से परेशान है तो यहाँ बताये गए टिप्स से आप अपनी EV scooter की Range को बढ़ा सकते है.

  1. Range बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है की आप स्कूटर चलते समय अचानक से ब्रेक न लगाए क्योंकि अगर आप ऐसे अचानक से ब्रेक लगाते है तो इससे रेंज के साथ स्कूटर के ओवरआल परफॉरमेंस पर भी असर पड़ता है.
  2. रेगुलर स्कूटर की सर्विसिंग कराते रहे ताकि आपको बेहतर रेंज मिल सके.
  3. ओवरलोडिंग न करे क्योंकि ज्यादा ओवरलोडिंग से भी रेंज कम होती है कंपनी ने जो रेंज बताई है उतनी ही लोडिंग करे।

 

Conclusion

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, विशेष रूप से long range electric scooter की मांग में वृद्धि देखी जा रही है। इन स्कूटरों की अच्छी रेंज और किफायती परिचालन लागत उन्हें उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक विकल्प बनाते हैं। हमने आर्टिकल में long range electric scooter 5 और उनकी price पर चर्चा की है। ये स्कूटर न केवल लंबी दूरी तय करने में सक्षम हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल और मेंटेनेंस में भी कम खर्चीले हैं। इसके अलावा, सरकारी सब्सिडी और कम्यूटर के लिए उपयुक्तता इन्हें और भी बेहतर विकल्प बनाती है।

 

F&Q (Frequently Asked Questions)

1. क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी मिलती है?

हाँ, कई राज्य सरकारें इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी देती हैं जिससे खरीद की लागत कम हो जाती है।

2. इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ कितनी होती है?

बैटरी की लाइफ मुख्यतः उपयोग और मेंटेनेंस पर निर्भर करती है, लेकिन औसतन यह 3-5 साल तक चल सकती है।

3. क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की मेंटेनेंस लागत कम होती है?

हाँ, इलेक्ट्रिक स्कूटर की मेंटेनेंस लागत पेट्रोल स्कूटर की तुलना में काफी कम होती है।

4. चार्जिंग स्टेशन की कमी की स्थिति में क्या करें?

लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इनकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर अधिक दूरी तय कर सकती है।

5. इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कैसे बढ़ाई जा सकती है?

स्कूटर की नियमित सर्विसिंग कराते रहें, ओवरलोडिंग से बचें और अचानक से ब्रेक न लगाएं।

यह भी देखें 👇

  1. फ्री में अपना रिचार्ज करे
  2. फ्री में 500 रुपए निकाले

Leave a Comment