Motorola Edge 50 Ultra: Price, Features, and Lounch Date In India 2024

Motorola Edge 50 Ultra: Motorola ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक और शानदार फोन जोड़ते हुए  Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ऐसे में कस्टमर बेताब है Motorola Edge 50 Ultra Price in India और Motorola Edge 50 Ultra Lounch Date In India के बारे में जानने को.

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे 125 W TurboPower™ charge के इस साथ आने वाला फोन की Price, और Lounch Date के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप भी नए फोन की तलाश में हैं, तो Motorola Edge 50 Ultra आपके लिए एक बेहतरीन मोबाइल साबित हो सकता है।

 

Motorola Edge 50 Ultra Features and specifications

Feature Specification
RAM 12 GB
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera 50 MP
Battery 4500 mAh
Display 6.7 inches (17.02 cm), P-OLED, 144 Hz
Storage 512 GB, UFS 4.0
Operating System Android v14, Hello UI
Launch Date पता नहीं

 

Motorola Edge 50 Ultra processor

Motorola edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra में Snapdragon® 8s Gen 3 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह प्रोसेसर अपनी उच्च प्रदर्शन क्षमता और शानदार गेमिंग के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़े 

Realme GT 6 Launch Date,Specifications & Processor,Display,Price In India 

Motorola Edge 50 Ultra Display

Motorola edge 50 Ultra

फोन में 17.02 cm(6.7 inch) की डिस्प्ले मिलती है. जिसका 2712 x 1220 pixels का डिस्प्ले रेसोलुशन और 144Hz रेफ्रेश रेट होता है. इसमें आपको 1.5k pOLED Display के साथ 2800 nits brightness मिलती है जो की हर प्रकार के कडीशन के लिए बेस्ट स्क्रीन माना जा सकता है.

Motorola Edge 50 Ultra Camera

Motorola edge 50 Ultra

Main Camera: 

  • Motorola edge 50 Ultra में आपको 50+50+64 MP का ट्रिपल सेटअप मिलता है। आप इसमें 4k रिकॉर्डिंग भी कर सकते है. इसमें आपको OIS स्पोर्ट भी मिलता है और आपको सभी मोड मिल जाते है. और 100x ultra HDR Zoom भी मिल जाता है।

Front Camera: 

  • फोन में आपको 50MP का front Camera मिलता है. जिसमे आप 4k तक की रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकते है और कैमरा में मिलने वाले सभी मोड मिल जाते है. जैसे की panorama, Portrait इत्यादि

Motorola Edge 50 Ultra RAM & Storage

एक अच्छा मोबाइल को चलाने और मेमोरी को फोन में सेव रखने के लिए फोन में पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरूरी होता है. इसी बात का ध्यान रखते हुए मोटोरोला ने Motorola edge 50 Ultra में 12GB RAM और 512GB का स्टोरेज दिया है।

Motorola Edge 50 Ultra Battery

एक बेहतरीन मोबाइल को लंबे समय तक चलाने के लिए फोन में पावरफुल बैटरी का होना बहुत जरूरी है. तभी फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए मोटोरोला ने इस फोन में 4500 mAh की पावरफुल बैटरी दी है और साथ में इसको चार्ज करने के लिए 125 W TurboPower™ charge दिया है तथा 50 W का वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।

Motorola Edge 50 Ultra Colours

Motorola edge 50 Ultra

कलर की बात करे तो Motorola edge 50 Ultra में आपको यह कलर मिलते है:

  1. Forest Grey – Vegan Leather
  2. Nordic Wood
  3. Peach Fuzz – Vegan Leather

Motorola Edge 50 Ultra Price In India

Motorola edge 50 Ultra

Motorola एक ऐसा फोन लॉच करने जा रहा है, जिनसे आपको 50MP का फ्रंट कैमरा, 125W का चार्जर और gen 3 का प्रोसेसर जो इस फोन को प्रीमियम फोन बनाता है. तो जाहिर सी बात होगी की यह फोन तोड़ा मंहगा तो हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत 60 हजार तक हो सकती है और आप मोटोरोला की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

Motorola Edge 50 Ultra Lounch Date In India

जब मार्केट कोई पावरफुल स्मार्टफोन लॉच होता है तो उसके लिए कस्टमर को इंतजार करना पड़ता है. ठीक ऐसा ही कुछ होने वाला है इस मोटोरोला के फोन के साथ क्योंकि कंपनी ने फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी तो दे दी है. लेकिन यह इंडिया में कब लॉन्च होगा इसकी कोई कन्फर्म डेट नहीं आया है. पर फोन लॉच को लेकर बहुत से न्यूज पोर्टल पर इसके बारे में जानकारी शेयर की है आप वहा जाकर देख सकते है.जहा तक हमे लगता है तो फोन जून में या फिर जुलाई तक लॉन्च हो जायेगा।

यह भी देखें 

Infinix GT 20 pro lounch date, specifications & price in India: 108 MP कैमरा के साथ लॉच हुआ धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी

Conclusion

मोटोरोला एक बेहतरीन और पावरफुल फोन है. कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में तो बता दिया है लेकिन अभी तक लॉच डेट के बारे में कुलासा नही किया है. विभिन्न न्यूज पोर्टल्स पर इसके बारे में जानकारी साझा की गई है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन जून या जुलाई तक लॉन्च हो सकता है। क्योंकि फोन अपने प्रीमियम फीचर्स, हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर, अच्छी डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ एक बेहतरीन मोबाइल है। अगर आप एक नए और शक्तिशाली स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो आप Motorola edge 50 Ultra की तरप जा सकते है।

Motorola edge 50 Ultra के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Motorola edge 50 Ultra की कीमत क्या होगी?

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की कीमत लगभग ₹55,000 से ₹60,000 के बीच हो सकती है है।

क्या मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5G को सपोर्ट करता है?

हां, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा का डिस्प्ले कैसा है?

इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

8 thoughts on “Motorola Edge 50 Ultra: Price, Features, and Lounch Date In India 2024”

Leave a Comment