Realme GT 6 Launch Date,Specifications & Processor,Display,Price In India 

Realme GT 6 Launch Date को लेकर कई बड़ी खबरे आ रही है,माना जा रहा है की यह फोन बहुत धांसू फोन है ऐसे में कस्टमर बहुत बेताब है Realme GT 6 Specifications और Realme GT 6 Launch Date in India के बारे में जानने के लिए मिली जानकारी के अनुसार इस फोन में कई बेहतरीन फीचर्स है जो लीक हो गए है।जैसे की इस फोन में आपको 6.78-इंच फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले और 120W SuperVOOC चार्ज भी मिलेगा ऐसे और बहुत से फीचर्स है जो आपको इस article में बताए गए है।

 

Realme GT 6 Specifications

realme UI 5.0 के साथ लॉन्च होने वाले इस फोन में आपको बहुत सी खुबिया मिलने वाली है ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्ट फोन लेने का विचार कर रहे है तो आपको एक बार Realme GT 6 Specifications और price जरूर देखना चाइए क्योंकि इस में न सिर्फ 120W SuperVOOC चार्ज मिलता है बल्कि इसमें आपको 5500mAh Massive Battery और Snapdragon का बेहतरीन प्रोसेसर भी मिलता है और फोन 5G तो मिलता ही है और जो भी फीचर्स मिलते है वह नीचे टेबल में है।

Feature Specification
Display 6000nit Hyper Display
Processor Snapdragon® 7+ Gen 3 Processor
CPU 4nm Process, UP to 2.8GHz
GPU Adreno™ 732 @950MHz
Memory & Storage Up to 12GB + 512GB
RAM 8GB/12GB LPDDR5X
ROM 128GB/256GB/512GB UFS3.1*/UFS 4.0
Battery 5500 mAh (Typical) Massive Battery
Charging 120W SUPERVOOC Charge
Main Camera Sony 50MP Main Camera
Front Camera 32MP Selfie camera
Cellular & Wireless 5G + 5G Dual Mode
Wireless Supports Wi-Fi 6 (IEEE802.11ax)
Size & Weight Length: 162 mm
Width: 75.1 mm
Depth ≈ 8.65 mm*
Weight ≈ 191 g*
System realme UI 5.0 Based on Android 14

 

Realme GT 6 processor

एक अच्छा फोन वही होता है जिसमे एक बेहतरीन प्रोसेसर हो क्योंकि अच्छा प्रोसेसर नही होगा तो फोन लेग करेगा इसी बात को ध्यान में रखते हुए realme ने realme GT6 में Snapdragon® 7+ Gen 3 Processor का प्रोसेसर दिया है जो की एक बेहतरीन प्रोसेसर माना जा रहा है इस प्रोसेसर में आप BGMI जेसे बड़े बड़े गेम आसानी से खेल सकते है।

 

Realme GT 6 Display Realme GT 6

Realme GT 6 में आपको 6000nit Hyper Display मिलती है जो की 17.22cm(6.78inch) की बड़ी डिस्प्ले है। जिसमे 1000nits (typ),1600nits (HBM) 6000nits(APL) Brightness है,और इसमे आपको Up to 120Hz का Refresh Rate मिलेगा जिसके साथ इसमें आपको 2780*1264 का Resolution भी मिलेगा जो हर कंडीशन के लिए बेस्ट डिस्प्ले माना जाता है।

 

Realme GT 6 CameraRealme GT 6

Realme GT 6 में आपको Sony 50MP Main Camera मिलता है जिसमे आपको Photography के सारे Function मिलेंगे और इसमें आप 720P@60fps/30fps से लेकर 4K@60fps/30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो, realme GT 6 में फ्रंट कैमरा की बात करे तो आपको इसमें 32MP का Sony IMX615 वाला camera मिलता है जिसमे आप Maximum 4K@30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

 

realme GT 6 RAM & Storage

फोन को बेहतर चलाने और मेमोरी को सेव करने के लिए फोन में पावरफुल RAM & Storage का होना जरूरी है इसी बात का ख्याल रखते हुए realme ने इस फोन में RAM:8GB/12GB LPDDR5X और storage:128GB/256GB/512GB UFS3.1*/UFS 4.0 का दिया है

 

Realme GT 6 BatteryRealme GT 6

फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए एक पावरफुल बैटरी की जरूरत होती है। तभी फोन लंबे समय तक चलता है इसी कारण आपको realme के इस फोन मे 5500 mAh (Typical) Massive Battery मिलती है जो की फोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करती है ।

 

Realme GT 6 charger

अगर फोन में एक अच्छी और बड़ी बैटरी होती है तो उसे चार्ज करने के लिए एक अच्छा चार्ज का होना बहुत जरूरी है इसी बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने इस फोन को चार्ज करने के लिए 120W SuperVOOC चार्ज दिया है।

 

Realme GT 6 Price in India

जब मार्केट में कोई पावरफुल फोन आता है तो कंपनी इस के बारे में ज्यादा कुछ बताते नही है खासकर की फोन की प्राइस के बारे में ठीक ऐसा ही इस फोन के बारे में realme ने ऑफिशियल तौर पर फोन की कीमत या किसी दूसरे डिटेल के बारे में ज्यादा कुछ खुलासा नहीं किया है. लेकिन जहा तक इस फोन में इतने सारे फीचर्स है तो जाहिर सी बात है की फोन तोड़ा मंहगा तो हो सकता है।

 

Realme GT 6 Launch Date in India

भले ही realme ने फोन की कीमत के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन लॉन्च date के बारे में Realme ने ऑफिशियल तौर पर ये कंफर्म कर दिया है कि कंपनी का नया फोन 20 जून को लॉच कर दिया जाएगा. Realme GT 6 भारत में 20 जून को दोपहर 1:30 बजे IST पर लॉन्च होगा, देखने में काफी हद तक ये फोन Realme GT Neo 6 की तरह ही लगता है.

 

लोगों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल (F & Q)

  • Q1 realme GT 6 louch kab hoga
  • Ans, 20 जून को फोन लॉच होगा।

 

  • Q2 realme GT 6 camera kitne MP का है
  • Ans, back 50MP का और front 32MP का कैमरा है।

 

  • Q3 realme GT 6 में battery kitne mAh ki hai
  • Ans, 5500 mAh ki battey hai

 

यह भी पढ़े 

Infinix GT 20 pro lounch date, specifications & price in India: 108 MP कैमरा के साथ लॉच हुआ धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी

 

 

 

 

Leave a Comment