Tecno Spark 20 Pro: 108 MP कैमरा के साथ 9 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 

Tecno Spark 20 Pro: कंपनी अपने स्मार्टफोन के स्टॉक में एक और फोन को जोड़ने की तैयारी में है क्योंकि कंपनी ने अनाउंस कर दिया है की नया स्मार्टफोन Tecno Spark 20 Pro 5G को कंपनी 9 जुलाई को इंडिया में लॉच करने वाली है। न केवल यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च होगा बल्कि इसमें कई बड़े बड़े फीचर्स है जेसे की इसमें मिलने वाला है 108MP का कैमरा और इसी के साथ 16GB RAM जो कि (8GB + 8GB) होगी। आज के लेख में हम जानेंगे की Tecno Spark 20 Pro की कीमत और फीचर्स क्या होने वाले है।

Tecno Spark 20 Pro Specifications and Features

Tecno Spark 20 Pro

Tecno Spark 20 Pro में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है जेसे की हम जान चुके है की इसमें 108 MP का कैमरा तो होने वाला है बल्कि इसमें आपको 5000 mAh की पावरफुल बैटरी भी मिलेगी। फुल स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में देख सकते है।

Specification Details
कीमत ₹12,999 (Expected)
लॉन्च डेट December 15, 2023
प्रोसेसर 2.2 GHz, Octa Core Processor, Mediatek Helio G99
डिस्प्ले 6.78 inch, 1080 x 2460 pixels, IPS Screen, 120 Hz, 396 PPI, Punch Hole Display
रियर कैमरा 108 MP + 0.08 MP Dual Rear Camera, 1440p @ 30 fps QHD Video Recording, LED Flash
फ्रंट कैमरा 32 MP Front Camera, Dual LED Flash, 1080p @ 30 fps FHD Video Recording
रैम 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
स्टोरेज 256 GB Inbuilt Memory, Dedicated Memory Card Slot
बैटरी 5000 mAh, Li-Po Battery, 33W Fast Charging
चार्जर USB- Type C
ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14

 

यह भी पढ़े

Infinix GT 20 pro lounch date, specifications & price in India: 108 MP कैमरा के साथ लॉच हुआ धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी

Processor: Tecno Spark 20 Pro में कंपनी ने MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया है जो की एक अच्छा प्रोसेसर है जिसमे आप मल्टीटास्किंग, गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जेसे काम आसानी से कर सकते है।

Display: Tecno Spark 20 Pro में 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है जिसमे 1080 x 2460 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है और यह स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

Camera: कैमरा की बात करे तो फोटोग्राफी के लिए Tecno Spark 20 Pro में डुअल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे 108 मेगापिक्सल अल्ट्रा सेंसिंग मेन सेंसर है और यह 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

RAM & Storage: Tecno Spark 20 Pro में कंपनी ने 8GB RAM और 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन दिया है और स्टोरेज की बात करे तो इसमें एक बड़ा 256GB का स्टोरेज मिलता है।

Battery: फोन में कंपनी ने एक अच्छी पावरफुल 5000 की बैटरी प्रदान की है जिसको तेजी से चार्ज करने के लिए इसके साथ 33 W का फास्ट चार्जर दिया है।

यह भी पढ़े 

Motorola g85 5G: 10 जुलाई को इंडिया में लॉच होने जा रहा है, जाने कीमत और फीचर्स

Tecno Spark 20 Pro Price in India

Tecno Spark 20 Pro

कंपनी ने अभी सिर्फ इसकी लॉन्च डेट की जानकारी साझा करी है लेकिन कीमत के बारे में कुछ नही बताया है मगर यह फोन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है तो इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है की इसकी अनुमानित कीमत 12,000 रुपए से लेकर 15,000 रुपए तक हो सकती है।

यह भी पढ़े 

Top 5 Upcoming Smartphones Under ₹15,000 in India: Best Features and Specs

Tecno Spark 20 Pro Lounch Date In India

कंपनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर के जानकारी साझा की है की कंपनी Tecno Spark 20 Pro को 9 जुलाई को इंडिया में लॉच करने वाली है ।

यह भी पढ़े

Realme 13 Pro Lounch Date In India: जल्द ही लॉन्च होने वाला है,AI कैमरा के साथ जाने क्या है कीमत और फीचर्स

Conclusion

Tecno Spark 20 Pro एक बजट फोन है अगर आप एक नया फोन लेने की सोच रहे है तो आप अपनी लिस्ट में इस फोन को भी जोड़ सकते है क्योंकि इसमें आपको अच्छी बैटरी और शानदार प्रदर्शन मिलता है, यह सारी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है।

यह भी पढ़े 

Vivo T3 Lite 5G: मात्र ₹9,999 में, 27 जून को लॉन्च होगा, जानें इसके विशेष फीचर्स

FAQs:

Tecno Spark 20 Pro कब लॉन्च होगा

फोन 9 जुलाई को इंडिया में लॉच होने वाला है

Tecno Spark 20 Pro में कैमरा कितने MP का है

Tecno Spark 20 Pro में कैमरा 108 MP का है

Tecno Spark 20 Pro में बैटरी कितनी mAh की है

Tecno Spark 20 Pro में बैटरी 5000 mAh की है

Tecno Spark 20 Pro का डिस्प्ले कितने इंच का है

Tecno Spark 20 Pro में 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलती है।

Leave a Comment